सोना की जगह दे दिया गिलट का आभूषण

मोतिहारी : शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी ने सोना की जगह गिलट का आभूषण देकर मंदीप कुमार को चूना लगा दिया. मंदीप ने बहन की शादी में सोने के आभूषण का ऑर्डर दिया था. स्वर्ण व्यवसायी अंकित कुमार ने उसे सोना की जगह गिलट का आभूषण दे दिया. नकली सोने का आभूषण मंदीप ने बहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 1:43 AM
मोतिहारी : शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी ने सोना की जगह गिलट का आभूषण देकर मंदीप कुमार को चूना लगा दिया. मंदीप ने बहन की शादी में सोने के आभूषण का ऑर्डर दिया था. स्वर्ण व्यवसायी अंकित कुमार ने उसे सोना की जगह गिलट का आभूषण दे दिया. नकली सोने का आभूषण मंदीप ने बहन को उपहार स्वरूप शादी में दिया. उसकी बहन ससुराल से मायके आयी.
आभूषण देख घरवालों को शक हुआ. दूसरे दुकान पर जांच करायी गयी तो सारा आभूषण नकली निकला. मंदीप छतौनी थाने के मठिया जिरात का रहने वाला है. उन्होंने सोनारपट्टी के मुकेश आभूषण सेंटर के मालिक अंकित कुमार के खिलाफ छतौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि जब आभूषण नकली निकला तो व्यवसायी से शिकायत की. उसने अपनी गलती स्वीकार की. कहा कि सोने का आभूषण तैयार नहीं था. शादी में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके कारण पितल का आभूषण दे दिया.
मंदीप ने उससे डेढ़ लाख का आभूषण लिया था. उसने पैसा वापस मांगा तो व्यवसायी अंकित ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा दिघवारा रायपट्टी का 75-75 हजार का दो चेक दिया. उसने दोनों चेक अपने एकाउंट में डाला तो बाउंस कर गया. मंदीप का आरोप है कि चेक बाउंस होने की जानकारी दे उससे कैश देने को कहा तो उसने पैसा देने से इंकार करते हुए धमकी दी. वकालतन नोटिस भेजने पर भी कोई जवाब नहीं दिया. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version