चुनाव को ले हवाई अड्डा में वाहन कोषांग शुरू, 200 वाहन जमा

विभिन्न कोटियों के 8000 वाहन की आवश्यकता चुनाव को ले वाहन जमा करने का आज अंतिम दिन वाहन न देनेवालों पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में 12 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर वाहन कोषांग ने काम करना शुरू कर दिया है. शहर के हवाईअड्डा मैदान में वाहनों को जमा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 2:55 AM

विभिन्न कोटियों के 8000 वाहन की आवश्यकता

चुनाव को ले वाहन जमा करने का आज अंतिम दिन
वाहन न देनेवालों पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में 12 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर वाहन कोषांग ने काम करना शुरू कर दिया है. शहर के हवाईअड्डा मैदान में वाहनों को जमा किया जा रहा है, जहां से पोलिंग पार्टी को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा. इसके लिए डीटीओ अनुराग कौशल, एमबीआई पार्थ सारथी और वाहन कोषांग सह आत्मा के रणवीर सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.
यह कोषांग 24 घंटे काम कर रहा है. डीटीओ श्री कौशल ने बताया कि अब तक 407, पिकअप, मिनी बस व अन्य छोटे वाहन जमा हुए हैं, जिनकी संख्या करीब 200 है. करीब 8000 वाहनों की आवश्यकता है. वाहन जमा करने का सोमवार को अंतिम दिन था. ऐसे में वाहन जमा न करनेवालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ होगी. इसके लिए तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
वाहन जमा करनेवालों के राशि का भुगतान उनके खाता में आरटीजीएस से होगा. चालक को अलग से 300 रुपये प्रतिदिन खुराक के लिए मिलेगा. बस व ट्रक में उपचालक रहने पर उन्हें प्रतिदिन 600 रुपये का नकद भुगतान होगा और शेष मुआवजा राशि खाते में जायेगी. इसके अलावा पूर्व निर्धारित दैनिक मुआवजा राशि से इस वर्ष अधिक मिलेगी. पूर्वी चंपारण से जुड़े करीब 3300 मतदान केंद्रों के लिए विभिन्न कोटियों में करीब 8000 वाहन की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version