बस कंडक्टर का शव बरामद

शिकारगंज के मसहा का था मेघनाथ सिंह हाजीपुर स्टैंड के इंचार्ज मंजय को किया आरोपित सिकरहना : पचपकड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भंडार-जिहुली पथ में बसहिया गांव के समीप मंगलवार को पुआल से ढका अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान बाद में जयमाता दी बस कंडक्टर मेघनाथ सिंह के रूप में हुई है. वह हाजीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 1:47 AM

शिकारगंज के मसहा का था मेघनाथ सिंह

हाजीपुर स्टैंड के इंचार्ज मंजय को किया आरोपित
सिकरहना : पचपकड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भंडार-जिहुली पथ में बसहिया गांव के समीप मंगलवार को पुआल से ढका अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान बाद में जयमाता दी बस कंडक्टर मेघनाथ सिंह के रूप में हुई है.
वह हाजीपुर से गायब हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. शव की पहचान शिकारगंज थाने क्षेत्र के मसहा निवासी थे. वे पिछले चार मई की शाम से हाजीपुर से लापता थे. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कही कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
मामले को ले उसकी पत्नी बबीता देवी ने छह मई को शिकारगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. इसमें जय माता दी बस कंपनी के हाजीपुर स्टैंड इंचार्ज मंजय सिंह को आरोपित किया है. बताया है कि चार मई को पति से दिन के एक बजे छतौनी बस अड्डे पर मुलाकात हुई. घर चलने के लिए कहा तो हाजीपुर जाने की बात कह चले गये. वहां इंचार्ज को बस का चालान जमा कर शाम तक वापस लौट आने की भी बात बतायी थी.
उन्हें लाने के लिए दामाद को शाम में मोतिहारी भेज दिया. रात 11 बजे तक उनका इंतजार किया, लेकिन उनका कही कोई पता नहीं चल सका. पांच मई को मोतिहारी जाकर अन्य चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे हाजीपुर में बस को छोड़ दिए थे. हाजीपुर इंचार्ज मंजय सिंह ने बताया कि उनको शाम साढ़े छह बजे बस में बैठा दिया था. किस बस में बैठाने की बात पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं था. कहा कि मेरे पति के गायब होने में इंचार्ज मंजय सिंह की संलिप्तता है. ओपी प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version