15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक ने साइकिल सवार बच्चे को रौंदा, मौत

मृतक के पिता परदेश में करते हैं मजदूरी मधुबन : नशे में धुत ट्रक चालक ने वाजितपुर-सिरौली पथ में वाजितपुर गांव के समीप साईकिल से ननिहाल जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक पुंदर गांव के नागेश्वर राम का पुत्र अर्जुन कुमार है. जानकारी […]

मृतक के पिता परदेश में करते हैं मजदूरी

मधुबन : नशे में धुत ट्रक चालक ने वाजितपुर-सिरौली पथ में वाजितपुर गांव के समीप साईकिल से ननिहाल जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक पुंदर गांव के नागेश्वर राम का पुत्र अर्जुन कुमार है. जानकारी के अनुसार दिन के करीब 12 बजे अपने ननिहाल रामएकवाल राम घर बाजितपुर ब्रह्म स्थान के पास जा रहा था. इसी दौरान सिरौली के विपरीत दिशा से प्लाई लदी ट्रक ने बच्चे को रौंदकर भाग निकला.
ट्रक का नंबर बीआर1जीबी/3899 है. स्थानीय लोगों ने बाईक से खदेड़कर घेघवा पुल के पास से पकड़कर गांव लाया. मुआवजे को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को धर्मदेव चौधरी के घर में बंद कर बंधक बना रखा है. चालक नशे में बताया जा रहा है. चालक वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के उमेश गिरी है. मृतक के पिता परदेश में मजदूरी करता है. ग्रामीण ट्रक मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे है. फिलहाल चौकीदार घटनास्थल पर कैम्प कर रहा है.
तीन भाईयों में सबसे छोटा था अर्जुन : मृत अर्जुन की मां कांति का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल के पास उसकी मां कांति देवी अपने बच्चे की मौत के सदमे में पूरी तरह टूट चुकी है. जो बार-बार अपने बच्चों के देखने के लिये चिल्लाने के साथ बेहोश हो जा रही थी. अर्जुन तीन भाइयों में सबसे छोटा था. जिससे दो बड़े भाई पिंटू, करण व दो बहने निक्की व प्रियांशु है. बताया जाता है कि अर्जुन के ननिहाल में किसी का छेका था. वही जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें