सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
शिवहर से 18 व पूचं के 22 प्रत्याशी हैं मैदान में आठ लाख परिवारों को भेजा गया आमंत्रण पत्र मोतिहारी : छठे चरण में 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 3269 केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में 1611 मतदान […]
शिवहर से 18 व पूचं के 22 प्रत्याशी हैं मैदान में
आठ लाख परिवारों को भेजा गया आमंत्रण पत्र
मोतिहारी : छठे चरण में 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 3269 केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में 1611 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 16लाख 56 हजार 444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार ने बताया कि शिवहर संसदीय क्षेत्र में 1670 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 16 लाख 84 हजार 672 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं के बीच इपिक व पर्ची का वितरण किया जा चुका है. आठ लाख परिवारों को आमंत्रण पत्र भेजा गया और हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी है. वरिष्ठ नागरिकों, युवा व पीडब्लूडीएस मतदताओं से हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी है.
सदर में खुला कंट्रोल रूम
मोतिहारी. लोकसभा चुनाव को ले सदर अस्पताल में शुक्रवार से कंट्रोल रूम काम करना शुरू कर दिया. चिकित्सकों को तैनात किया गया. कंट्रौल रूम का नंबर 8544421335 है, जहां एक फिजिशियन, एक सर्जन, चिकित्सक के अलावा महिला चिकित्सक मौजूद रहेंगे. जानकारी अस्पताल प्रबंधक भारतभूषण ने दी.