96 बूथों पर 78,035 मतदाता देंगे वोट
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के 78,035 मतदाताअों के लिए 96 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड में कुल 39,189 पुरुष तथा 38,846 महिला वोटर हैं. इसमें दिव्यांग वोटरों की संख्या 578 तथा दृष्टि बाधित वोटरों की संख्या 47 है. दिव्यांगों का शत प्रतिशत मतदान कराने की कवायद की गयी है. दिव्यांग वोटरों को लाने और […]
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के 78,035 मतदाताअों के लिए 96 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड में कुल 39,189 पुरुष तथा 38,846 महिला वोटर हैं. इसमें दिव्यांग वोटरों की संख्या 578 तथा दृष्टि बाधित वोटरों की संख्या 47 है. दिव्यांगों का शत प्रतिशत मतदान कराने की कवायद की गयी है. दिव्यांग वोटरों को लाने और ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. इसकी जिम्मेदारी सेविका, सहायिका, सहिया, स्वयंसेवकों को भी दी गयी है. बूथों में व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गयी है.
छह आदर्श मतदान केंद्र
मुसाबनी में छह आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां वोटरों के लिए शरबत, ठंडा पानी, बैठने के लिए कुर्सी, पंखा, कालीन की व्यवस्था की गयी है. अंचल सामुदायिक भवन तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय के बूथ नंबर 270, 271, बूथ संख्या 229 एवं 230 बेनाशोल उउवि, बूथ नंबर 261 एवं 274 हिंदी बालिका मवि मुसाबनी को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
बनाये गये हैं 13 क्लस्टर
इस प्रखंड में 96 बूथों के लिए 13 क्लस्टर बनाये गये हैं. सामुदायिक भवन जादूगोड़ा, माटीगोड़ा मवि, केवी सुरदा में दो, शिव लाल प्लस टू स्कूल में दो, चापड़ी उउवि, उर्दू मवि बादिया, उउवि कुइलीसूता, मवि कुदगड़िया, ब्लॉक कॉलोनी मवि मुसाबनी में क्लस्टर बनाये गये हैं. बाड़ेदा मतदान केंद्र डुमरिया प्रखंड के बाकुलचंदा क्लस्टर में शामिल है. जंगल तथा पहाड़ों के बीच बसा बाड़ेदा मवि के बूथ से डुमरिया का बाकुलचंदा नजदीक है तथा सड़क से आवागमन सुगम है.