मोतिहारी/रक्सौल : नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में खूब मतदान, नक्सलियों ने जारी किया था वोट बहिष्कार का फरमान
मोतिहारी/रक्सौल : पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा से जुड़े क्षेत्रों में न बंदूक गरजी और न गोले चले. बल्कि तेज धूप के बावजूद जमकर वोटों की बारिश हुई. लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया. पिछले चुनाव में नक्सलियों ने पताही के भितिहरवा में लैंड माइंस से पुल उड़ा दिया था, लेकिन वोटरों के उत्साह के […]
मोतिहारी/रक्सौल : पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा से जुड़े क्षेत्रों में न बंदूक गरजी और न गोले चले. बल्कि तेज धूप के बावजूद जमकर वोटों की बारिश हुई. लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया. पिछले चुनाव में नक्सलियों ने पताही के भितिहरवा में लैंड माइंस से पुल उड़ा दिया था, लेकिन वोटरों के उत्साह के सामने नक्सलियों की एक न चली.
इसके पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम तीन से चार बजे तक ही मतदान हुआ, लेकिन इस बार शाम छह बजे तक जारी रहा. समय बढ़ने के साथ वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा. नक्सलियों का फरमान भी बेअसर साबित हुआ. ढ़ाका और बनकटवा में हुई झड़प को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.