अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में तीन की गयी जान
करेंट लगने से मजदूर की मौत, दिया आवेदन मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पटखौलिया में करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वह पटखौलिया का प्रभु मांझी था. परिजन शव के साथ थाने पर जमे हुये हैं. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव के […]
करेंट लगने से मजदूर की मौत, दिया आवेदन
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पटखौलिया में करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वह पटखौलिया का प्रभु मांझी था. परिजन शव के साथ थाने पर जमे हुये हैं. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की प्रकिया चल रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बताया जाता है कि प्रभु मांझी मजदूरी कर घर आया. हाथ-पैर धोकर खाना खाने जा रहा था. इस दौरान दरवाजे पर टूट कर गिरे बिजली के तार में सट गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पत्नी धर्मशीला देवी दहाड़ मार बेहोश हो गयी. पड़ोस की महिलाएं उसे संभालने में लगी थी. चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. ऑटो पर शव रख परिजन थाना पहुंचे. पोस्टमार्टम के लिए पुलिस कागजी प्रकिया में जुटी है.