रूपहारा नहर चौक पर ऑटो पलटा, आठ घायल
सिकरहना : ढाका-मोतिहारी पथ में मंगलवार को रूपहारा नहर चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें आठ लोग घायल हुए हैं. ऑटो चिरैया से ढाका जा रहा था. घायलों को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल ढाका में भर्ती कराया है. घायलों में चिरैया के मीरपुर निवासी चंद्रदेव […]
सिकरहना : ढाका-मोतिहारी पथ में मंगलवार को रूपहारा नहर चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें आठ लोग घायल हुए हैं. ऑटो चिरैया से ढाका जा रहा था.
घायलों को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल ढाका में भर्ती कराया है. घायलों में चिरैया के मीरपुर निवासी चंद्रदेव साह, शुभ नारायण साह, यशोदा देवी, कठमलिया निवासी दसई साह एवं रीता कुमारी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वही गंभीर रूप से जख्मी पताही के उर्मिला देवी व ढाका निवासी दरूदन खातून को मोतिहारी रेफर कर दिया गया है.