चाकू गोद कर व्यवसायी की पत्नी की हत्या
आरोपित और उसकाभाई गिरफ्तार आईपीएल सट्टबाजी में हार गया था तीन लाख पकड़ीदयाल (पूचं) : नगर के इटवा रोड में बुधवार की रात चचेरे देवर ने घर में सो रही भाभी पूजा देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. विरोध करने पर उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को चाकू से प्रहार कर गंभीर […]
आरोपित और उसकाभाई गिरफ्तार
आईपीएल सट्टबाजी में हार गया था तीन लाख
पकड़ीदयाल (पूचं) : नगर के इटवा रोड में बुधवार की रात चचेरे देवर ने घर में सो रही भाभी पूजा देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. विरोध करने पर उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वह मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जीवन व मौत से जूझ रही है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे देवर सुमित व उसके भाई सुजीत को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सुमित आइपीएल की सट्टेबाजी में तीन लाख रुपये हार गया था. उसकी भरपाई के लिए घटना को अंजाम दिया. उसके घर से चोरी गये आभूषण से भरा बैग व नगद बरामदकिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पूजा के पति उदय कुमार पकड़ीदयाल में व्यवसाय करते हैं. वह शाम में पताही बरात चले गये थे. रात में लौटे तो घर का दरवाजा बंद था. किसी की आवाज नहीं आ रहा थी. किसी तरह घर के अंदर गये तो पत्नी का शव पड़ा था और बेटी कमरे में रो रही थी. शोरगुल के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया. सुमित के पिता पकड़ीदयाल में दाल व सत्तू का व्यवसाय करते हैं. पूछताछ में सुमित ने खुलासे भी किये हैं.