7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की डिक्की से तीन लाख के गहने गायब

मोतिहारी : गोपालगंज के महमदपुर ससुराल जा रहे छतौनी भवानीपुर जिरात निवासी सुरेंद्र सिंह के बैग से तीन लाख का आभूषण गायब हो गया. इस संबंध में सिंह ने छतौनी थाना में ओम साईं राम बस कंडक्टर उपेंद्र सिंह, खलासी व एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बस का नंबर बीआर04एम/3051 है. जानकारी के […]

मोतिहारी : गोपालगंज के महमदपुर ससुराल जा रहे छतौनी भवानीपुर जिरात निवासी सुरेंद्र सिंह के बैग से तीन लाख का आभूषण गायब हो गया. इस संबंध में सिंह ने छतौनी थाना में ओम साईं राम बस कंडक्टर उपेंद्र सिंह, खलासी व एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बस का नंबर बीआर04एम/3051 है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सिंह परिवार के साथ छतौनी बस स्टैंड से ओम साईं राम बस से महमदपुर ससुराल जा रहे थे. उतरा तो डिक्की में रखे बड़े बैग का ताला खुला हुआ था और उसमें रखा करीब तीन लाख का आभूषण भी गायब था. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि मामले में कंटक्टर उपेंद्र सिंह व स्टैंड में कार्यरत विभिन्न बसों के एजेंटों से पूछताछ की गयी है, जिन एजेंटों से पूछताछ नहीं हो पायी है, उनसे भी पूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा कि आभूषण को बस के डिक्की में रखना भी सवाल खड़ा कर रहा है. अगर डिक्की में था तो बैग का ताला कैसे टूटा. यह मामला गंभीर है. पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें