चोरी करते धराया
केसरिया : दिलवारपुर में बाइक चोरी करते चोर रंगेहाथ पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया है. वह मोतिहारी अगरवा के राजाबाबू बताया जाता है. इस संबंध में बाइक मालिक दिलावरपुर निवासी रितेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि शौच के लिए रविवार को करीब एक बजे रात […]
केसरिया : दिलवारपुर में बाइक चोरी करते चोर रंगेहाथ पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया है. वह मोतिहारी अगरवा के राजाबाबू बताया जाता है. इस संबंध में बाइक मालिक दिलावरपुर निवासी रितेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है.
बताया कि शौच के लिए रविवार को करीब एक बजे रात में घर से बाहर निकला. इसी दौरान राजाबाबू बाइक को मास्टर चाबी से स्टार्ट कर रहा था. हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. वही केसरिया पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मंगलवार को राजाबाबू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.