profilePicture

एमडीएम में गड़बड़ी मिली, तो बीआरपी पर होगी कार्रवाई

मोतिहारी : जिले के विद्यालयों में एमडीएम में गड़बड़ी मिलने पर एमडीएम बीआरपी के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीइओ प्रभात कुमार पंकज ने सोमवार को एसएसए कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में एडीएम बीआरपी को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में विभिन्न प्रखंडों के बीआरपी द्वारा करीब 400 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:39 AM

मोतिहारी : जिले के विद्यालयों में एमडीएम में गड़बड़ी मिलने पर एमडीएम बीआरपी के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीइओ प्रभात कुमार पंकज ने सोमवार को एसएसए कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में एडीएम बीआरपी को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में विभिन्न प्रखंडों के बीआरपी द्वारा करीब 400 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है.

कहीं से गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं है पर जब पदाधिकारी निरीक्षण करते हैं तो अनियमितता उजागर होती है. डीइओ ने कहा कि उन्होंने कोटवा प्रखंड के करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें एमडीएम की स्थिति संतोषजनक नहीं थी.

इसके लिए संबंधित विद्यालय व एमडीएम बीआरपी से जवाब-तलब किया गया है. साथ ही बीआरपी द्वारा किये गये निरीक्षण प्रतिवेदन की हार्ड कॉपी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा कि सभी बीआरपी को 10 दिनों का समय दिया जा रहा है. 12 जून को फिर समीक्षा होगी. सुधार नहीं होने पर संबंधित बीआरपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

संयुक्त प्रखंड कार्यकारणी का गठन

तेतरिया. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक संघों की संयुक्त बैठक सोमवार को बीआरसी में हुई. इसमें सुप्रीमकोर्ट के फैसले से नाराज संगठनों ने मिलकर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया. इसके लिये सात सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, इसमें रामाशंकर प्र. गुप्ता, सुनील यादव, नरेंद्र पाठक, रवि कुमार, नीरज कुमार, अजीत यादव, रामाशंकर यादव मनोनीत किये गये. इस मौके पर राघवेंद्र यादव, सुनील चौरसिया, सुशील श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव, सुजीत यादव, रामप्रवेश साव, करुण श्रीवास्तव, पंकज सिह, संजय पाठक, जितेंद्र पांडेय, मासुक आलम, जितेंद्र पांडेय, संतोष पासवान, हरेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, अजय कुमार महेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version