ट्रक लूट का प्रयास करते बदमाश धराया
डुमरियाघाट : पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा ट्रक लूटने की कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं बोलेरो समेत एक लुटेरा को पकड़ लिया. पकड़ा गया लुटेरा विकास यादव कोटवा थाना के जगती जमुनिया का रहने वाला है. घटना को लेकर उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर के रहने वाले पीड़ित ट्रक चालक संदीप कुमार […]
डुमरियाघाट : पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा ट्रक लूटने की कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं बोलेरो समेत एक लुटेरा को पकड़ लिया. पकड़ा गया लुटेरा विकास यादव कोटवा थाना के जगती जमुनिया का रहने वाला है. घटना को लेकर उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर के रहने वाले पीड़ित ट्रक चालक संदीप कुमार ने थाना में आवेदन दिया है.
दिये आवेदन में बताया है ट्रक संख्या यूपी11बीटी/3068 लेकर यूपीके शामली निवासी साथी चालक अरुण कुमार के साथ पिपरकोठी पहुंचा. पिपरकोठी से ही सफेद रंग के एक बोलेरो ने उसके ट्रक का पीछा कर ओवरटेक करने लगे तथा रोकने का प्रयास करने लगे. इस दौरान धनगढ़हां चौक पहुंचने पर बोलेरो सवार बदमाशों ने पत्थर चला ट्रक का शीशा फोड़ ट्रक को रोक दिया. इतने में बोलेरो से उतरकर चार की संख्या में बदमाशों ने ट्रक को दोनों तरफ से घेर कर हथियार दिखाकर पैसा छिनने लगे.
इसी क्रम में पुलिस जीप आता देख बदमाश ट्रक को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने भी उनके बोलेरो का पीछा किया. अपने को घिरता देख डुमरियाघाट पुल के समीप तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले और एक पकड़ा गया. पूछ ताछ में बदमाश ने फरार हुए बदमाशों के नाम का खुलासा किया है, जिनमें जगती जमुनिया का राजू यादव, पिपरकोठी का सुदीश यादव, कल्याणपुर थाना के सिसवा खरार का भूषण यादव है. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया की बदमाश ट्रक व पैसा लूटने आए थे मगर विफल रहे. मामले में चार पर एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.