कम समय व कम पानी वाले धान की करें खेती : बीएओ

महोत्सव में किसानों को खरीफ के मौसम में मिलने वाले बीज व उपादानों की दी गयी जानकारी मधुबन : प्रखंड परिसर में शुक्रवार को खरीफ महोत्सव 2019 का सीओ राकेश रंजन, आत्मा के निदेशक, प्रगतिशील किसान रामचंद्र प्रसाद बीएओ जितेंद्र कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. बीएओ ने किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 1:15 AM

महोत्सव में किसानों को खरीफ के मौसम में मिलने वाले बीज व उपादानों की दी गयी जानकारी

मधुबन : प्रखंड परिसर में शुक्रवार को खरीफ महोत्सव 2019 का सीओ राकेश रंजन, आत्मा के निदेशक, प्रगतिशील किसान रामचंद्र प्रसाद बीएओ जितेंद्र कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. बीएओ ने किसानों को बदलते मौसम में बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी दी.
बताया कि धान की जगह, मक्का अरहर की उन्नत बीजों के माध्यम से फसल उत्पादन कर सकते हैं. इसके साथ ही कम पानी व कम समय उपजने वाले धान के प्रभेदों से अवगत कराया गया. बताया कि प्रखंड में विभाग द्वारा विभिन्न किस्म के बीजों पर सरकार ने 90 फीसदी से 100 फीसदी अनुदान घोषित किया है.
इसमें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 59 राजस्व ग्रामों में 5-5 किसानों को एक-एक के लिए 90 फीसदी अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही बीज ग्राम योजना में 100-100 किसान, एनएफएसएम के तहत धान प्रत्यक्षण 31 एकड़ जीरोटिलेज धान प्रत्यक्षण 11 एकड़, दलहन अंतर्गत अरहर प्रत्यक्षण 10 एकड़, कोर्स सीरियल मक्का प्रत्यक्षण 128एकड़, आरकेवीआई श्रीविधि धान प्रत्यक्षण 72 एकड़, शंकर धान प्रत्यक्षण 33.84 क्विंटल बीज अधिकृत दुकानों से उपलब्ध कराया जायेगा.
युवा किसान रविरंजन झा ने आधुनिक तकनीक पर आधारित मशरूम उत्पादन कर नकदी आमदनी बढ़ाने का गुर सिखाया. सब्जी के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभानेवाले प्रगतिशील किसान रामचंद्र कुशवाहा ने सब्जी उत्पादन की तकनीक से अवगत कराया. इस मौके पर कृषि समन्वयक सुरेश कुमार, धीरज सिंह, नीलम कुमारी, एटीएम अभिषेक कुमार, किसान सलाहकार भाग्यनारायण शर्मा, अरुण शर्मा, मैनेजर सहनी, फिरोज आलम, फिरोज अंसारी, सुनील कुमार, रवींद्र कुमार, फिरोज अंसारी, शिवनाथ केसरी, दीनानाथ प्रसाद, अनिरुद्ध राय, मनोज कुमार सिंंह, भोला भगत, जगदीश भगत, अनिल साह, रामनिहोरा सिंह, बालेश्वर राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version