दंपती को जान मारने की दी धमकी, दिया आवेदन
मोतिहारी : बलुआ चौक के समीप एक औरत का ह्वाट्सएप पर फोटो वायरल करनेवाले एक युवक को महिला ने कड़ी चेतावनी दी. विरोध में युवक ने पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में दंपती ने नगर थाना में एक आवेदन दिया है. बताया कि मेरी शादी दो माह पूर्व हुई. […]
मोतिहारी : बलुआ चौक के समीप एक औरत का ह्वाट्सएप पर फोटो वायरल करनेवाले एक युवक को महिला ने कड़ी चेतावनी दी. विरोध में युवक ने पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में दंपती ने नगर थाना में एक आवेदन दिया है. बताया कि मेरी शादी दो माह पूर्व हुई.
जब इंटर की छात्रा थी उस समय एक मित्र पल्लवी का भाई हिमांशु श्रीवास्तव मेरा फोटो खींच कर रखा था. शादी के कुछ दिन बाद वह अपने मित्रों के साथ ह्वाट्सएप से फोटो शेयर करने लगा. जब उसे समझाया तो वह पति-पत्नी दोनों को जान मारने की धमकी देने लगा. इधर, नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जायेगी.
शराबी पति गिरफ्तार : मोतिहारी. नगर थाने के ज्ञानबाबू चौक के तारकनाथ गुप्ता को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. श्री गुप्ता नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.