तीन बाइक जब्त, गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार

घोड़ासहन : पुलिस ने मंगलवार की सुबह पुरनहिया मोड़ के पास से गश्ती के दौरान चोरी की एक बाईक के साथ दो चोर को दबोच लिया, जिसमे एक बाइक चोर का सरगना निकला. दोनों की निशानदेही पर घर में छुपाकर रखी गई दो और बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार दोनों की पहचान थाने क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 5:15 AM

घोड़ासहन : पुलिस ने मंगलवार की सुबह पुरनहिया मोड़ के पास से गश्ती के दौरान चोरी की एक बाईक के साथ दो चोर को दबोच लिया, जिसमे एक बाइक चोर का सरगना निकला. दोनों की निशानदेही पर घर में छुपाकर रखी गई दो और बाइक बरामद हुई है.

गिरफ्तार दोनों की पहचान थाने क्षेत्र के लैंन बसवरिया निवासी शिवदेयाल राय का पुत्र राधामोहन यादव तथा रमेश राय का पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. छौड़ादानो इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने बताया कि सुबह में पुलिस क्षेत्र भ्रमण पर निकली थी. इस दौरान पुरनहिया मोड़ पर एक बाइक सवार आते दिखा. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगा.

दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि बाइक चोरी की है. पूछताछ में बाइक चोर ने बताया कि चोरी की दो अन्य बाइक बेचने के लिए अपने घर रखा है. तलाशी के दौरान उसके घर से दो और बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया की अभी पूछताछ जारी है. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के आलावा झरोखर थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव, पुअनि दिलीप कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version