मोतिहारी : बलुआ रघुनाथपुर पुल के पास से चोरी की दो बाइक के साथ पकड़े गये दोनों बदमाश शराब की तस्करी करते हैं. शराब की खेप एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए चोरी की बाइक इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए बाइक भी चुराते हैं. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रितेश कुमार व प्रदीप सहनी रघुनाथपुर के रहनेवाले हैं.
उनके पास से चोरी की दो बाइक के साथ छह बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई है. बताया कि दोनों ने आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही खुलासा किया है कि चोरी की बाइक से नेपाल से शराब लाकर खुदरा विक्रेताओं को सप्लाई करते हैं. उनके पास दो बाइक बरामद हुई है.
दोनों झोला में शराब की बोतल लेकर रघुनाथपुर की तरफ से बलुआ आ रहे थे. शक के आधार पर उन्हें रोका गया तो झोला से शराब बरामद हुआ. बाइक की कागजात मांगी गयी, लेकिन बदमाशों के पास दोनों बाइक का कागजात नहीं था. प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.