सड़क हादसे में एलआइसी कर्मी की मौत, विरोध में सड़क जाम
ट्रक को पुलिस ने डुमरियाघाट से पकड़ा मृतक की अब तक न हो सकी है पहचान पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, खैरवा टोला, रतनपुर के समीप पीपराकोठी से गोपालगंज के तरफ तेज रफ्तार में जा रही एक लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला. ट्रक की ठोकर लगने से […]
ट्रक को पुलिस ने डुमरियाघाट से पकड़ा
मृतक की अब तक न हो सकी है पहचान
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, खैरवा टोला, रतनपुर के समीप पीपराकोठी से गोपालगंज के तरफ तेज रफ्तार में जा रही एक लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला. ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृत बाइक सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
घटना बुधवार दोपहर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीपराकोठी दिशा से गोपालगंज के तरफ से तेज रफ्तार में ट्रक जा रही थी कि अचानक हीरो सपेलेंडर बाइक संख्या बीआर05 एन/9739 पर सवार एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया. ठोकर लगने बाइक सवार की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को डुमरियाघाट के समीप से पकड़ लिया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला और वह डुरियाघाट के समीप एक लाइन होटल के पास लगा कर भाग निकला. पुलिस ट्रक को जप्त कर ली है.