छह क्विंटल पॉलीथिन जब्त
मोतिहारी : शहर में पॉलीथिन की बिक्री एवं प्रयोग पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. शुक्रवार को नप प्रशासन द्वारा छतौनी, कुंआरी देवी चौक सहित मीना व हेनरी बाजार आदि जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन दर्जन दुकानों से छह क्विंटल साढ़े चौदह किलो पॉलीथिन जब्त किया गया. वही करीब 60 हजार जुर्माना […]
मोतिहारी : शहर में पॉलीथिन की बिक्री एवं प्रयोग पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. शुक्रवार को नप प्रशासन द्वारा छतौनी, कुंआरी देवी चौक सहित मीना व हेनरी बाजार आदि जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन दर्जन दुकानों से छह क्विंटल साढ़े चौदह किलो पॉलीथिन जब्त किया गया. वही करीब 60 हजार जुर्माना वसूला गया.
छापेमारी दल का नेतृत्व नप ईओ विमल कुमार कर रहे थे. कार्यालय प्रधान सहायक शेखर कुमार व सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार सहित अन्य कर्मियों की टीम ने छतौनी व आसपास के सब्जी बाजार व चौक-चौराहों पर छापेमारी की. कार्रवाई में दर्जनभर से अधिक छोटे व्यवसायी पॉलीथिन प्रयोग करते पकड़े गये. छापेमारी में पुलिस बल भी सहयोग कर रहे थे.