करंट लगने से महिला की मौत, तीन लोग झुलसे
डुमरियाघाट : सेंभुआपुर पंचायत में शनिवार को बिजली के करंट से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वही उसे बचाने के क्रम में परिवार के दो सदस्य समेत पड़ोस की एक महिला झुलस गयी. मृत महिला फातमा खातून वार्ड 10 अलडीवरी निवासी हबीब मियां की पत्नी थी. वही जख्मी उसका पोता सहाबुद्दीन (10), […]
डुमरियाघाट : सेंभुआपुर पंचायत में शनिवार को बिजली के करंट से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वही उसे बचाने के क्रम में परिवार के दो सदस्य समेत पड़ोस की एक महिला झुलस गयी. मृत महिला फातमा खातून वार्ड 10 अलडीवरी निवासी हबीब मियां की पत्नी थी. वही जख्मी उसका पोता सहाबुद्दीन (10), पोती सहीना खातून (12) तथा पड़ोसी महिला हबीबन खातून है.
\बताया जाता है अधिक गर्मी होने के कारण कि घर में टेबल फैन चल रहा था, जो अचानक चलते-चलते उलट कर गिर गया, जिसे उठाने के कर्म में महिला करंट के स्पर्श में आ गयी. बचाव करने पहुंचे पोता-पोती समेत पड़ोस की एक महिला भी करंट की चपेट में आ गयी, जिससे वह झुलस गयी. जख्मी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने स्थिति का जायजा लिया. बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं है.