पूर्वी चंपारण में पंचायत सचिव की गोली मार हत्या, बाइक लूटी
पताही (पूचं) : पताही शिकारगंज पथ में बलुआ गांव के पास अपराधियों ने शनिवार रात करीब नौ बजे पंचायत सचिव रामाज्ञा बैठा की गोली मार हत्या कर दी है. अपराधियों ने उसकी बाइक भी लूट ली. वह फेनहारा से मोतिहारी जा रहे थे. वह फेनहारा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे. साथ […]
पताही (पूचं) : पताही शिकारगंज पथ में बलुआ गांव के पास अपराधियों ने शनिवार रात करीब नौ बजे पंचायत सचिव रामाज्ञा बैठा की गोली मार हत्या कर दी है. अपराधियों ने उसकी बाइक भी लूट ली. वह फेनहारा से मोतिहारी जा रहे थे. वह फेनहारा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे. साथ ही डीपीआरओ के प्रभार में भी थे. वह ढाका थाने के मुरली गांव के रहने वाले थे.