profilePicture

रोटा वायरस वैक्सीन पर हुआ एकदिनी प्रशिक्षण

घोड़ासहन : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को ले मंगलवार को रोटा वायरस वैक्सीन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आईसीडीएस कार्यालय के सभागार में हुआ.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 12:51 AM

घोड़ासहन : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को ले मंगलवार को रोटा वायरस वैक्सीन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आईसीडीएस कार्यालय के सभागार में हुआ.

प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रेमसागर प्रसाद द्वारा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका तथा आशा कार्यकर्ताओ को दिया गया. प्रशिक्षण में वैक्सीन के बारे में बताया कि बच्चो और नवजातों में गंभीर दस्त होने का सबसे सामान्य कारण रोटावायरस है. रोटावायरस संक्रमण का सबसे सामान्य लक्षण है. पतला दस्त होना, बुखार, पेट का दर्द और उलटी इसके लक्षण है.

कहा कि आगामी तीन जुलाई से इस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण के साथ शुरू कर दी जायेगी. तीन डोज के साथ इस वैक्सीन की खुराक पोलियो की खुराक की तरह ड्राप के माध्यम से पिलाया जायगा. प्रशिक्षण में सीडीपीओ पिंकी कुमारी,स्वास्थ्य प्रबंधक मंटू कुमार चौबे, बीसीएम नाजीबू रहमान, महिला पर्यवेक्षिका रंजना कुमारी,बबीता कुमारी, अनामिका कुमारी,कार्यालय प्रधान सहायक रवींद्रनाथ शर्मा समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version