बंद नलकूपों को चालू कराने के लिए 5.78 करोड़ स्वीकृत

मोतिहारी : पंचायतों में बंद पड़े नलकूपें अब शीघ्र चालू होंगी और पटवन की समस्या का समाधान होगा. लघु सिंचाई विभाग ने नलकूपों को चालू कराने के लिए कमर कस लिया है और अपने अभियंताओं को इस की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. मंगलवार को स्थानीय नगर भवन के सभागार में मुखिया व पंचायत सचिवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 12:51 AM

मोतिहारी : पंचायतों में बंद पड़े नलकूपें अब शीघ्र चालू होंगी और पटवन की समस्या का समाधान होगा. लघु सिंचाई विभाग ने नलकूपों को चालू कराने के लिए कमर कस लिया है और अपने अभियंताओं को इस की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.

मंगलवार को स्थानीय नगर भवन के सभागार में मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ हुई बैठक में यह बातें सामने आयी. डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने मुखिया व पंचायत सचिवों को अपनी जिम्मेवारी समझने की हिदायत दी. नलकूपों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ 78 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृत दे दी गयी है, जिसमें तीन करोड़ 75 लाख 65 हजार 813 रुपये का भुगतान कर दिया गया है.
बताया कि अभी 136 पंचायतों के 241 नलकूपों की मरम्मत होनी है. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि नलकूपों की मरम्मत के बाद उसका संचालन पंचायतों द्वारा किया जाएगा. पंचायत को ही सिंचित क्षेत्र से राजस्व की वसूली करने व पटवन की दर निर्धारित करने का दायित्व सौंपा गया है. पटवन से प्राप्त आय से ही नलकूप का मोटर पंप व अन्य कार्यों का रख-रखाव होगा.

Next Article

Exit mobile version