जिला विधिज्ञ संघ कमेटी भंग, चुनाव का एेलान

मोतिहारी : जिला विधिज्ञ संघ के आमसभा की बैठक बुधवार को संघ के मेन हाल में आयोजित हुई. बैठक में पुराने कमेटी को भंग करने की शिफारिश संघ के अध्यक्ष शेषनरायण कुवर ने किया, जिसे आम सभा ने स्वीकार कर ध्वनिमत से पारित किया. इसके पुर्व संघ के सचिव डा शम्भुशरण सिंह ने चार वर्षो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:02 AM

मोतिहारी : जिला विधिज्ञ संघ के आमसभा की बैठक बुधवार को संघ के मेन हाल में आयोजित हुई. बैठक में पुराने कमेटी को भंग करने की शिफारिश संघ के अध्यक्ष शेषनरायण कुवर ने किया, जिसे आम सभा ने स्वीकार कर ध्वनिमत से पारित किया.

इसके पुर्व संघ के सचिव डा शम्भुशरण सिंह ने चार वर्षो का लेखा जोखा आडीट रिपोर्ट आम सभा के समक्ष रखा एवं चार वर्षो के खर्च एवं आमद को सर्वसम्मति से पास किया गया. वहीं 2019-21 के कमेटी के चुनाव के लिए माडल रुल के अनुसार शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन कराने के लिए वरिष्ट अधिवक्ता का तीन सदस्यीए कमेटी, आरओ, पर्यवेक्षक एवं एआरओ का चुनाव आम सभा द्वारा किया गया.

तीन सदस्यीए कमेटी में अधिवक्ता प्रह्लादनाथ शरण, रामबहादुर प्रसाद सिंह एवं सुग्रीव मिश्रा मनोनीत किये गये. वही आरओ कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, पर्यवेक्षक कामाख्या नारायण सिंह, एआरओ विपिन बिहारी तिवारी, ओमप्रकाश एवं शशिभूषण सिंह मनोनीत किये गये. आम सभा की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष शेषनरायण कुवर एवं संचालन सचिव डाॅ शम्भुशरण सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version