ऑटो की ठोकर से बच्ची की मौत, चालक की हुई धुनाई
घटना सरैया भारत पेट्रोलियम के सामने की मधुबन : तेतरिया-मधुबन पथ स्थित सरैया भारत पेट्रोलियम के सामने ऑटो के ठोकर एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. मृतक बच्ची शिवहर जिले तरियानी थाने के मुशहरी गांव के दिनेश साह की पुत्री सृष्टि कुमारी है, जो अपने मां रेणु देवी के […]
घटना सरैया भारत पेट्रोलियम के सामने की
मधुबन : तेतरिया-मधुबन पथ स्थित सरैया भारत पेट्रोलियम के सामने ऑटो के ठोकर एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. मृतक बच्ची शिवहर जिले तरियानी थाने के मुशहरी गांव के दिनेश साह की पुत्री सृष्टि कुमारी है, जो अपने मां रेणु देवी के भाई गुड्डू कुमार के बाईक से मधुबन के मोहनवा गांव से अपने घर जा रही थी.
मोहनवा के प्रमोद साह के घर मंगलवार को शादी थी. घटना में रेणु व गुड्डू को भी हल्की चोट आयी है. घटना के बाद भाग रहे आटो चालक पचपकड़ी गांव रामाशीष महतो के पुत्र शिवराम कुमार की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचायी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौसम खराब होने व गुड्डू की बाईक असंतुलित होकर पलटने से बच्ची की मौत की बात बता रहे थे. सूचना पर मधुबन पुलिस पहुंचकर कारवाई में जुट गयी है.