बदमाश को पीट-पीट कर किया अधमरा, पुलिस ने बचायी जान

कोलकाता का रहनेवाला है बदमाश मुजफ्फरपुर के कांटी में किराये का घर है ठिकाना मोतिहारी : नगर थाना के समीप फौजी मुन्ना कुमार सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने चार लाख रुपये लूटने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से फौजी ने बदमाशों की मंशा को नाकाम कर दिया. इस दौरान एक बदमाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 1:48 AM

कोलकाता का रहनेवाला है बदमाश

मुजफ्फरपुर के कांटी में किराये का घर है ठिकाना
मोतिहारी : नगर थाना के समीप फौजी मुन्ना कुमार सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने चार लाख रुपये लूटने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से फौजी ने बदमाशों की मंशा को नाकाम कर दिया.
इस दौरान एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गये. गुस्साए लोगों ने बदमाश की जमकर धुनाई कर दी, इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार बदमाश कोलकाता का सुजय खान बताया जाता है.
पूछताछ में उसने फरार साथी कोलकाता के अकबर अली व मुजफ्फरपुर के राजू कुमार के नामों का खुलासा किया है. बताया कि मुजफ्फरपुर के कांटी रेलवे स्टेशन के पास किराये के मकान में सभी रहते हैं. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को छापेमारी के लिए कांटी भेजा गया है. कांटी पुलिस से संपर्क कर घटना की सूचना दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, बंजरिया बनकट के फौजी मुन्ना सिंह अपने पिता रामबाबू सिंह के साथ नगर भवन के समीप एसबीआई की कृषि शाखा से लोन के चार लाख रुपये निकाल बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इस बीच नगर थाना के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनके पिता के हाथ से रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की. दोनों बाइक से नीचे गिर जख्मी हो गये, इसके बावजूद बदमाशों ने बैग नहीं छोड़ा. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उनके तरफ दौड़े.
यह देख बदमाश अपनी प्लसर बाइक छोड़ साथी के आपाची बाइक पर बैठ भागने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. भीड़ बदमाशों पर टूट पड़ी. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाश की बाइक जब्त कर ली गयी है. उसके रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन किया जा रहा है. बाइक चोरी की है.

Next Article

Exit mobile version