बाइक लूट की घटना को अंजाम देनेवाले पांच बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों ने एक सप्ताह में पांच लूटकांड में संलिप्तता स्वीकारी मोतिहारी : कोटवा व डुमरियाघाट में पिछले एक सप्ताह के अंदर बाइक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के पांच अपराधी पकड़े गये. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:47 AM

बदमाशों ने एक सप्ताह में पांच लूटकांड में संलिप्तता स्वीकारी

मोतिहारी : कोटवा व डुमरियाघाट में पिछले एक सप्ताह के अंदर बाइक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के पांच अपराधी पकड़े गये. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लूट की लगातार हो रही घटना लेकर सदर डीएसपी मुरलीमनोहर मांझी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.
पुलिस टीम ने बदमाशों को ठोस साक्ष्य के साथ धर दबोचा. उनके पास से बरामद सेलफोन का सीडीआर निकाला गया तो उनका लोकेशन घटनास्थल के पास का मिला. बदमाशों को सजा दिलाने के लिए प्रयाप्त साक्ष्य है.पूछताछ में भी बदमाशों ने पांचों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही लूटी गयी बाइक के रिसीवरों के नाम का खुलासा भी किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आगे बताया कि बदमाशों के पास से बरामद तीन में एक बाइक चोरी की है. दो बाइक का सत्यापन किया जा रहा है.
पांच सेलफोन भी बरामद हुआ है. इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. संगठित गिरोह बना कोटवा से लेकर डुमरियाघाट एनएच 28 पर रोड रॉबरी की घटना को अंजाम देना इनका मकशद था. छापेमारी में सदर डीएसपी के अलावे केसरिया इंस्पेक्टर सुशील यादव, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष अभिनव दुबे, कोटवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, भोपतपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा अभय कुमार, प्रभाकर पाठक, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version