केस नहीं उठाने पर विवाहिता को जलाने की कोशिश

पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी मोतिहारी : शहर के सोनारपट्टी मोहल्ले की सुप्रिया राज ने पति सहित ससुरालवालों पर दहेज के लिए जिंदा जला हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पटना नाला रोड निवासी पति राहुल कुमार जायसवाल, भैंसुर राजा जायसवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 1:13 AM

पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

मोतिहारी : शहर के सोनारपट्टी मोहल्ले की सुप्रिया राज ने पति सहित ससुरालवालों पर दहेज के लिए जिंदा जला हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पटना नाला रोड निवासी पति राहुल कुमार जायसवाल, भैंसुर राजा जायसवाल के अलावा ननदोसी शहर के पंचमंदिर मोहल्ले के गोपालजी जायसवाल, उनकी पत्नी पुनम जायसवाल व रीतू जायसवाल को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि 13 मार्च 2008 को राहुल से शादी हुई. शादी के बाद एक पुत्र ने जन्म लिया. उसके बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. डिमांड पूरी नहीं होने पर पति रोज शराब पीकर मारपीट करने लगा. आजिज होकर मायके चली आयी. पति के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर की.
केस की डर से उक्त सभी आरोपी मायके आकर गलती स्वीकार की, उसके बाद अपने साथ लेकर पटना गये. कुछ दिनों तक ठीक से रख केस उठाने के लिए दबाव दिया. केस उठाने से इंकार करने पर 14 जून 2019 को सभी ने मिल साड़ी से हाथ-पैर बांध दिया. हत्या की नियत से केरोसिन छिड़क जिंदा जलाने की कोशिश की.शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आकर बचाया.भाड़ा देकर बस में बैठा दिया.महिला थाना प्रभारी सूर्यमणी कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version