मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पटपरिया के सुमन कुमार, कुबेर सिंह, कोइरिया भटहा के बिट्टू सिंह, महंगुआ के अमित कुमार को आरोपित किया है. बताया कि लड़की शौच करने गयी थी. वापस लौटते समय बीच रास्ते में घात लगाये कुछ लोगों ने गाड़ी में बैठा लिया, उसके बाद सभी फरार हो गये.
वहीं शिकायत करने पर सुमन के परिजन विनोद सिंह, चंचल सिंह व रेखा देवी द्वारा मारपीट कर दरवाजे से भगा देने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.