शिक्षक पुत्र की गला रेत व गोली मार हुई हत्या

मंगलवार को माधोपुर में सड़क किनारे मिला था शव बंजरिया थाने से आर्म्स एक्ट में गया था जेल तुरकौलिया : माधोपुर में मंगलवार दोपहर सड़क किनारे मिले युवक के शव की पहचान हो गई है. वह बंजरिया थाने के चिलवनिया निवासी निजी विद्यालय के शिक्षक जयनाथ झा के इकलौते पुत्र किशन कुमार उर्फ चिंटू झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 12:48 AM

मंगलवार को माधोपुर में सड़क किनारे मिला था शव

बंजरिया थाने से आर्म्स एक्ट में गया था जेल
तुरकौलिया : माधोपुर में मंगलवार दोपहर सड़क किनारे मिले युवक के शव की पहचान हो गई है. वह बंजरिया थाने के चिलवनिया निवासी निजी विद्यालय के शिक्षक जयनाथ झा के इकलौते पुत्र किशन कुमार उर्फ चिंटू झा (21) था. परिजनों ने बताया कि किशन सोमवार की सुबह कॉलेज जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी उसके किसी दोस्त ने कॉल कर बुलाया. शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा खोजबीन की गई.
इसी दौरान उन्हे माधोपुर में एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. शव को देख उसकी पहचान की. बता दे कि ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को किशन का शव माधोपुर में सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया था. उसकी हत्या गर्दन पर धारदार हथियार से रेत कर दी गयी थी. पेट मे तीन गोली लगने के निशान थे.
वही बेल्ट में एक खोखा फंसा हुआ बरामद हुआ था. मामले में पिता जयनाथ झा के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथिमिकी दर्ज कर पुलिस गहनता से जांच कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version