फाइनेंस कंपनी से लूट की साजिश रचते दो पकड़ाये

देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व चाकू बरामद मोतिहारी : माइक्रो फाइनेंस कंपनी से रुपये की लूट की साजिश रच रहे दो अपराधियों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में ललन यादव हराज, रेखा राय हरियन छपरा का रहनेवाला है. इनके पास से एक देशी लोडेट पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा चाकू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:06 AM

देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व चाकू बरामद

मोतिहारी : माइक्रो फाइनेंस कंपनी से रुपये की लूट की साजिश रच रहे दो अपराधियों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में ललन यादव हराज, रेखा राय हरियन छपरा का रहनेवाला है. इनके पास से एक देशी लोडेट पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा चाकू बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को शुक्रवार को जेल भेज दियाग या.
जानकारी के अनुसार मुफसिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि हराज गांव के एक माइक्रो फाइनेंश कंपनी के लूट की योजना बना रहे पांच-छह अपराधी एक जगह इक्ठ्ठा हुए है. मुफसिल पुलिस ने टीम का गठन कर घटनास्थल पर धावा बोला. पुलिस को देख दो बाइक सवार चार अपराधी भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में बताया कि उनके साथ जितेंद्र सहनी मधुबनीघाट, उपेंद्र यादव बसवरिया,विनोद सहनी मधुबनीघाट शामिल थे.
सभी माइक्रो फाइनेंश कंपनी का रूपया लूटने की योजना थी. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ललन यादव व रेखा राय दो बार जेल जा चुका है. वहीं उपेंद्र राय को भेजा जा रहा है, जबकि जितेंद्र सहनी के खिलाफ तुरकौलिया थाना में आर्म्स, मुफसिल में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है. छापेमारी में दारोगा अनिल कुमार, भिखारी राम व पुलिस बल शामिल थे. श्री कुमार ने बताया कि शेष अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version