पिता व पुत्र को फरसा से मार किया घायल, भर्ती

मोतिहारी : हरसिद्धि थाने के मुरारपुर धनकी टोला में गोपीचंद महतो व उसके पुत्र लालबाबू कुमार को फरसा से मार घायल कर दिया गया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में गोपीचंद ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि दस दिन पहले लालबाबू की शादी हुई है. दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 12:55 AM

मोतिहारी : हरसिद्धि थाने के मुरारपुर धनकी टोला में गोपीचंद महतो व उसके पुत्र लालबाबू कुमार को फरसा से मार घायल कर दिया गया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में गोपीचंद ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि दस दिन पहले लालबाबू की शादी हुई है. दरवाजे पर बैठ सपरिवार आपस में बातचीत कर रहे थे.

इसी बीच नरेश महतो, दिनेश महतो, धुरेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, रामाश्रय महतो, गणेश महतो, शिवचन महतो, भीम कुमार सहित अन्य लोगों ने पहुंच गाली-गलौज की. विरोध करने पर फरसा से मार दोनों को घायल कर दिया. दरवाजे पर लगी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version