पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने एसबीआई (SBI) के दो एटीएम (ATM) को गैस कटर से काट लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. अपराधियों ने मुफस्सिल थाने के बनकट डीएवी मोड़ के पास एसबीआई के एटीएम से 3.58 लाख व तुरकौलिया सेमरा में एसबीआई के एटीएम से 10. 20 गायब कर दिया. सुबह में ग्रामीणों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा, उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. पुलिस व बैंक के वरीय अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
सेमरा व बनकट में एटीएम से कैश चोरी की घटनारात करीब एक से दो बजे के बीच की बतायी जा रही है. अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे पेंट कर दिया, ताकि उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद नहीं हो. उसके बाद गैस कटर से एटीएम काट कैश निकालकर फरार हो गये.
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस को कुछ फुटेज भी हाथ लगे हैं, जिससे कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर अपराधी मुजफ्फरपुर की तरफ भागे हैं. एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार का फुटेज भी पुलिस को मिला है. अपराधी स्विफ्ट डिजायर पर ही सवार होकर आये थे.
पुलिस का दावा है कि दोनों जगह एटीएम काट कैश चोरी की घटना को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि पहले सेमरा, उसके बाद बनकट डीएवी मोड़ के पास एसबीआई की एटीएम से अपराधियों ने कैश की चोरी की है. यानी एक घंटे में अपराधियों ने दोनों घटना को अंजाम दिया है.
बनकट व सेमरा में एसबीआई के एटीएम से चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. कुछ सुराग हाथ लगे हैं, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बहुत जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चंपारण