दहेज में टेम्पो की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, सूचना पर पहुंचे भाई सहित अन्य को भी बांध कर पीटा
मोतिहारी : बिहारमें मोतिहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा उपरंटी टोला में शादी के छव वर्ष बाद दहेज में टेम्पो की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ जानलेवा हमला करने तथा सूचना पर बचाने पहुंचे भाई सहित अन्य लोगों को रस्सी से बांध कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध […]
मोतिहारी : बिहारमें मोतिहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा उपरंटी टोला में शादी के छव वर्ष बाद दहेज में टेम्पो की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ जानलेवा हमला करने तथा सूचना पर बचाने पहुंचे भाई सहित अन्य लोगों को रस्सी से बांध कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त गांव के सुमन सहनी की पत्नी सोनी कुमारी ने स्थानीय थाने में पति सुमन सहनी, ससुर सुकदेव सहनी, भैसुर चमन सहनी, सास असीमा देवी गोतनी मिंटू देवी, सहित आठ लोगों को नामजद आरोपीबनाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है.
उसने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी शादी 14 जून 2013 को सुमन सहनी के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार मेरे पिता ने उपहार स्वरूप 2 लाख 25 रुपये नगद व बाइक सहित अन्य समान को देकर किया. शादी के चार साल तक सबकुछ ठीक रहा इस बीच एक पुत्री व एक पुत्र भी जन्म लिया. उसके बाद दहेज में टेम्पो की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा. इधर, सभी आरोपी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और गले मे रस्सी का फंदा लगाकर मारने का प्रयास भी किया गया. मैं जब पूरी तरह घायल हो गयी तब मेरे पति ने फोन कर बुलाया.
सूचना पर मेरे भाई मुन्ना चौधरी तीन लोगों के साथ मेरे ससुराल पहुंचे तो सभी ने मिलकर उनका हांथ पैर रस्सी से बांधकर बुरी तरह पिटाई की और उनके गले से सोने के चेन, अंगूठी, मोबाइल तथा पैकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिया. उसके बाद मेरे दोनों बच्चों को छीनकर घर से भगा दिया. उसके बाद हम सभी ने सदर अस्पताल मोतिहारी में आकर अपना इलाज कराई. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.