दहेज में बाइक नहीं देने पर विवाहिता को निकाला
मोतिहारी : दहेज में बुलेट बाइक व पांच लाख नकद नहीं देने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि अभी वह अपने मायके कमदमवा भगवतीना टोला घोड़ासहन में रह रही है. पीड़िता सरिता कुमारी […]
मोतिहारी : दहेज में बुलेट बाइक व पांच लाख नकद नहीं देने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि अभी वह अपने मायके कमदमवा भगवतीना टोला घोड़ासहन में रह रही है.
पीड़िता सरिता कुमारी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में केसरिया थाना के चांदपरसा निवासी राजेश्वर प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के साथ हुई. सामर्थ्य के अनुसार दान दिया गया. एक साल ठीक-ठाक रहा. इस बीच एक बच्ची ने जन्म लिया. बच्ची के जन्म के बाद से प्रताड़ना शुरू हो गया. कुछ दिन के बाद एक बच्ची और जन्मी.
तब उनका प्रताड़ना चरम पर पहुंच गया. बताया कि कभी घर में बंद कर दिया जाता था तो कभी जहर देकर मारने का प्रयास किया जाता. बताया कि पति प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं. उनका भी वही बर्ताव रहा. मामले में पीड़िता ने सास रामवती देवी, ससुर राजेश्वर प्रसाद, पति राजेश कुमार, ननद दीपा व देवर नागेश्वर, मुकेश तथा देवरानी नीलम को आरोपति किया है. महिला थानाध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने मामला दर्ज कर जांच की जायेगी.