कुणाल के दो शागिर्द धराये

बेतिया में बबलू दुबे की हत्या में चार्जशीटेड है गिरफ्तार पुष्कर मोतिहारी : कल्याणपुर थाने के बरवा बखरी से हथियार व कारतूस के साथ दो अपराधी पकड़े गये. दोनों अपराधी शातिर कुणाल सिंह के शागिर्द हैं. उनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक चाकू, तीन मोबाइल, आठ सिमकार्ड व एक बिना नंबर की बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 12:47 AM

बेतिया में बबलू दुबे की हत्या में चार्जशीटेड है गिरफ्तार पुष्कर

मोतिहारी : कल्याणपुर थाने के बरवा बखरी से हथियार व कारतूस के साथ दो अपराधी पकड़े गये. दोनों अपराधी शातिर कुणाल सिंह के शागिर्द हैं. उनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक चाकू, तीन मोबाइल, आठ सिमकार्ड व एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है.
दोनों अपराधी पिपराकोठी के मकरी महुआवा का विवेक सिंह व कुड़िया के पुष्कर सिंह बताये जाते हैं. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से पीपराकोठी कुड़िया गुमटी के पास सीएसपी कर्मी सुनील कुमार की गोली मार हत्या, आदापुर में कपड़ा व्यवसायी से छह लाख की लूट के अलावा चकिया बाराघाट के पास एक व्यवसायी के कर्मी से दो लाख तथा बांसघाट में स्वर्ण व्यवसायी से बाइक लूट की घटना का खुलासा हुआ है.
पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने हत्या व लूट की चारों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. बताया कि दोनों पर चकिया, पिपरा, फेनहारा व रक्सौल थाने में पहले से आर्म्स एक्ट व लूट के मामले दर्ज है. बेतिया कोर्ट कैंपस में शातिर बबलू दुबे की हत्या में पुष्कर सिंह चार्जशीटेड है. छापेमारी में शामिल चकिया एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार, चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार व कल्याणपुर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version