मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के अगरवा मशान-बासमनपुर मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दिन-दहाड़े किसान रामायण महतो (55) की गला रेत हत्या कर दी. मृतक बासमन भवानीपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार रामायण शाम करीब तीन बजे घर से साइकिल लेकर गोढवा बाजार के लिए निकला था.
Advertisement
मोतिहारी में किसान की गला रेत कर हत्या
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के अगरवा मशान-बासमनपुर मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दिन-दहाड़े किसान रामायण महतो (55) की गला रेत हत्या कर दी. मृतक बासमन भवानीपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार रामायण शाम करीब तीन बजे घर से साइकिल लेकर […]
अपराधियों ने बीच रास्ते में सुनसान जगह पर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा अनील कुमार व मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ इकठ्ठी हो चुकी थी.
पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. रामायण के दोनों पुत्र शिवनाथ महतो व सचिंद्र महतो भी अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. परिजन फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. रामायण के बड़े पुत्र शिवनाथ ने बताया कि चार माह पहले भी उसके पिता पर कातिलाना हमला हुआ था.
उसके पिता दरवाजे पर सो रहे थे. इस दौरान धारदार हथियार से मार उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घटना को लेकर गांव के तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पंचायती कर मामले को सुलह करा दिया. उसने आगे यह भी बताया कि उसके अलावे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement