कार सहित पैक्स अध्यक्ष अगवा, दस घंटे बाद मुक्त

मोतिहारी : न्यायालय में अपने ताइद से मुलाकात कर वैगनआर कार से वापस लौट रहे कोटवा कररिया के पैक्स अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव का स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधी पांच की संख्या में थे. करीब दस घंटे तक बंधक बना अपराधियों ने उन्हें स्काॅर्पियो में घुमाया, उसके बाद एटीएम, मोबाइल व पॉकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 1:48 AM

मोतिहारी : न्यायालय में अपने ताइद से मुलाकात कर वैगनआर कार से वापस लौट रहे कोटवा कररिया के पैक्स अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव का स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधी पांच की संख्या में थे.

करीब दस घंटे तक बंधक बना अपराधियों ने उन्हें स्काॅर्पियो में घुमाया, उसके बाद एटीएम, मोबाइल व पॉकेट से 25 सौ रुपये छीन रात करीब नौ बजे उन्हें डुमरियाघाट में मुक्त कर दिया. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. अचानक उनके गायब होने व मोबाइल रिसीव नहीं करने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस हरकत में आयी तबतक पता चला कि पैक्स अध्यक्ष सकुशल वापस लौट आये. उनकी कार गोपालगंज के थाने पार्किंग से बरामद हुई है. अपराधी उनकी कार को थाने पार्किंग में खड़ी कर दी थी. नगर थाना के दारोगा संदीप कुमार ने बताया कि मुरारी प्रसाद यादव का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. पैक्स अध्यक्ष मुरारी प्रसाद के अनुसार, न्यायालय से वापस कररिया लौट रहे थे. पिपराकोठी में पेशाब करने के लिए गाड़ी रोकी. इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल की नोक जबरन अपने स्काॅर्पियो में बैठा लिया. चार अपराधियों ने स्काॅर्पियों में ही उनके आंख पर पट्टी और हाथ-पैर बांध दिया. लगातार हत्या करने की धमकी देते रहे. पॉकेट से एटीएम कार्ड, मोबाइल व 25 सौ रुपये निकाल लिया.
जान से मारने की धमकी देकर एटीएम का गोपनीय कोड पूछा, उसके बाद बुधवार रात में ही एटीएम से 40 हजार निकाला. करीब नौ बजे डुमरियाघाट के पास धक्का देकर गाड़ी से नीचे उतार सभी फरार हो गये. वे डुमरियाघाट से खजुरिया पहुंचे, वहां से गाड़ी पर बैठ मोतिहारी हवाई अड्डा अपने निवास स्थान पर आये. वहां से परिजनों को वापस लौटने की सूचना दी. परिजनों ने उनके सकुशल लौटने की जानकारी पुलिस को दी. दारोगा संदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच जा रही है.

Next Article

Exit mobile version