profilePicture

राशि गबन करनेवाले एचएम पर होगा केस

48 विद्यालयों में नहीं बना सका अतिरिक्त वर्गकक्षप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 1:23 AM

48 विद्यालयों में नहीं बना सका अतिरिक्त वर्गकक्ष

2.24 करोड़ रुपये का गबन, कार्रवाई को ले पत्र
दो दर्जन से अधिक शिक्षकों पर दर्ज है प्राथमिकी
करीब डेढ़ दर्जन पर प्राथमिकी की प्रक्रिया है जारी
मोतिहारी : अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण मद में करीब 2.24 करोड़ राशि गबन करनेवाले प्रधानाध्यापकों से अब तक राशि की रिकवरी नहीं हो सकी है. हालांकि, इनमें से 18 प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
दो का मामला न्यायालय में है व शेष पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. भवन निर्माण की राशि गबन करनेवाले शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर डीपीओ एसएसए ने डीपीओ स्थापना को तीन बार पत्र लिख चुके हैं पर नतीजा अब तक शून्य है. डीपीओ ने अब तक नौ दिसंबर 17 को, 22 फरवरी 18 को डीपीओ स्थापना को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि यदि कोई कार्रवाई की गयी हो तो उसकी जानकारी डीपीओ एसएसए कार्यालय को दी जाये.
बता दें कि वर्ष 2001-02 से 2011-12 तक 48 विद्यालयों में एसीआर का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. राशि उपलब्ध होने के बाद कई विद्यालयों के एचएम ने कुल राशि की निकासी कर निर्माण कार्य नहीं करा पाये हैं. कहीं कुछ विद्यालयों ने आधा अधूरा निर्माण कराया है. इस संबंध में डीपीओ एसएसए ने बताया कि रिकवरी कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version