घर का ताला तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी
बच्चों को मोतिहारी में रख कर गृहस्वामी करवाते हैं पढ़ाई तुरकौलिया : सेल्समैन का काम करने वाले माधोपुर मधुमालत कायस्थ्य टोली में धीरज कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ नकद सहित करीब छह लाख के जेवरात चोर ले गये. घटना के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थाना में […]
बच्चों को मोतिहारी में रख कर गृहस्वामी करवाते हैं पढ़ाई
तुरकौलिया : सेल्समैन का काम करने वाले माधोपुर मधुमालत कायस्थ्य टोली में धीरज कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ नकद सहित करीब छह लाख के जेवरात चोर ले गये. घटना के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थाना में सूचना दी गयी है.
गृहस्वामी बच्चों को पढ़ाने के लिए मोतिहारी में सपरिवार किराये के मकान में रहते हैं. मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा घर का ताला टूटने की सूचना दी गयी तो सपरिवार घर पहुंचे, जहां देखा कि घर के सभी दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.
अलमीरा में 20 हजार नकद सहित पत्नी का जैवरात रखा गया था. गृह स्वामी ने बताया कि उच्च शिक्षा बच्चों को देने के लिए मोतिहारी में रहते हैं. एक रिश्तेदारी के शादी समारोह से लौटने के बाद आभूषण यहीं पर छोड़ दिये थे.थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. चोरों की खोज में छापेमारी कीजा रही है. शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा.