विधिज्ञ संघ चुनाव 22 को, अब मैदान में रह गये 74 प्रत्याशी

सचिव पद के लिए आठ प्रत्याशी हैं मैदान में मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद 74 प्रत्याशी मैदान में रह गये है. एक प्रत्याशी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया. अध्यक्ष पद के दावेदार में एक पुराने योद्धा तो एक निर्वतमान योद्धा है चुनावी जंग में. सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 1:00 AM

सचिव पद के लिए आठ प्रत्याशी हैं मैदान में

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद 74 प्रत्याशी मैदान में रह गये है. एक प्रत्याशी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया.

अध्यक्ष पद के दावेदार में एक पुराने योद्धा तो एक निर्वतमान योद्धा है चुनावी जंग में. सचिव पद पर निवर्तमान सचिव भी है दावेदार. कहीं बैनर-पोस्टर न लगाने के निर्वाच अधिकारी के आदेश के बाद विभिन्न पदों के दावेदार विजिटिंग कार्ड पर पद व क्रम संख्या प्रिंट करा कर अधिवक्ताओं को देने के साथ वोट देने का आग्रह कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version