मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलायी गयी शैरा खातून की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना को लेकर उसके भाई नेपाल के कलैया बलिरामपुर निवासी मो शरीफ ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने मृतका के ससुर तमजीत खान, सास हसन तारा, देवर आजाद खान व देयादीन मोबिना खातून को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी भांजी मुस्कान ने फोन कर बताया कि घर वालों ने केरासिन छिड़क अम्मी को जला दिया. उसके बचाने की कोशिश में अब्बु फिरोज खान के साथ वह खूद जलकर जख्मी हो गयी. उसने यह भी बताया कि तीनों को सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
सूचना पर मो शरीफ बहन, बहनोई व भांजी से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां शैरा की स्थिति काफी नाजूक थी. तीन-चार दिनों तक इलाज चला. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटनाके पीछे पारिवारिक विवाद बतायाजा रहा है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करमामले की छानबीन की जारही है.