रेल पुल से नदी में गिरे बाइक सवार की हुई पहचान, बरामदगी नहीं

सिकरहना : लालबकेया नदी के गुआबारी आंफिस घाट रेल पुल से नदी पार करने के दौरान बाइक सहित नदी में बहे युवक की पहचान तो हो गयी है, लेकिन शुक्रवार को दूसरे भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है. लापता युवक रामपुकार पटेल पिता दोराई राऊत नेपाल रौतहट जिला अंतर्गत औरैया गांव का रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 1:51 AM

सिकरहना : लालबकेया नदी के गुआबारी आंफिस घाट रेल पुल से नदी पार करने के दौरान बाइक सहित नदी में बहे युवक की पहचान तो हो गयी है, लेकिन शुक्रवार को दूसरे भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है. लापता युवक रामपुकार पटेल पिता दोराई राऊत नेपाल रौतहट जिला अंतर्गत औरैया गांव का रहने वाला है.

घटना के दिन वह सीतामढी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी बहनोई बिगन सिंह के यहां जा रहा था. रौतहट नेपाल पुलिस के डीएसपी नवीन कार्की ने बताया कि रेल पुल से गिरने के बाद लापता रामपुकार का अब तक पता नहीं चल पाया है. नदी से निकाले गए उसके बाइक को कुंडवाचैनपुर पुलिस के हवाले किया गया है. ढाका सीओ अशोक कुमार ने बताया कि खराब मौसम के कारण एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. मौसम ठीक रहने पर बचाव कार्य शुरू कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version