महासंघ ने निकाला जुलूस

मोतिहारी : बिहार लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन व बिहार राज्य नगर निकाय कर्मचारी कहासंघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय से विभिन्न मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला. जुलूस शहर से होते हुए समाहरणालय तक गया, जहां सभा आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए कर्मियों ने समस्याओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 2:34 AM

मोतिहारी : बिहार लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन व बिहार राज्य नगर निकाय कर्मचारी कहासंघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय से विभिन्न मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला. जुलूस शहर से होते हुए समाहरणालय तक गया, जहां सभा आयोजित की गयी.

सभा को संबोधित करते हुए कर्मियों ने समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि सरकार उनके जायज मांगों को नहीं मानकर आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है. सभा की अध्यक्षता भूपेंद्र लाल ने की. इस मौके पर भरत राम, कृष्णा अनिकेत, पंकज कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, चंद्रशेखर बैठा, मृत्युंजय मीणा, पंकज कुमार, उमाशंकर प्रसाद, नवलकिशोर प्रसाद, अनूप कुमार, संतोष कुमार, दीलिप कुमार, प्रफुल्लचंद्र कुमार, भवेश वर्मा, वीरबहादुर सिंह, राकेश कुमार, बृजमोहन ठाकुर व राजेश मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version