बाढ़पीड़ितों की सहायता में नहीं होगी कोताही
प्रत्येक प्रभावित परिवार को मिलेगी राहत राशि राशि सीधे खाते में पीएफएमएस के माध्यम से जाएगी मोतिहारी : बाढ़ पीड़ितों की सहायता में किसी तरह की कोताही नहीं होगी और इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर गंभीर है. जिला प्रशासन ने राहत कार्य में काफी अच्छा काम किया है. उक्त बातें आपदा प्रबंधन विभाग के […]
प्रत्येक प्रभावित परिवार को मिलेगी राहत राशि
राशि सीधे खाते में पीएफएमएस के माध्यम से जाएगी
मोतिहारी : बाढ़ पीड़ितों की सहायता में किसी तरह की कोताही नहीं होगी और इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर गंभीर है. जिला प्रशासन ने राहत कार्य में काफी अच्छा काम किया है. उक्त बातें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे के बाद स्थानीय पुलिस लाइनमें कही.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत राशि मिलेगी. राशि सीधे खाते में पीएफएमएस के माध्यम से पीड़ितों के खाते में जाएगी. इस बाबत कार्रवाई तेज कर दी गयी है. कहा कि राशि के लिए प्रभावितों को कहीं जाने व भटकने की जरूरत नही पड़ेगी.
कहा कि प्रत्येक पीड़ित को छह-छह हजार रुपये दिये जाएंगे और सरकार की जो मंशा है उसे धरातल पर पहुंचाया जाएगा. पूछे गये एक प्रश्न में कहा कि सर्वे में सबकुछ साफ हो गया है और पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बेहतर ढंग से आकलन कर लिया गया है. प्रभावितों की पूरी सूची जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर ली गयी है. जिले के कुल ग्यारह प्रखण्ड बाढ़ प्रभावित हैं.
मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,आपदा के अपर सचिव के अलावा डीएम रमन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. प्रधान सचिव श्री अमृत ने देर शाम को भी बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की और जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली.