मेहसी (पूर्वी चंपारण) : रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात रिजर्वेशन स्लिप उलटफेर करने से मना करने पर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
वहीं घटना में शामिल एक युवक मरुआबाद निवासी अशोक पटेल को गिरफ्तार कर जीआरपी मोतिहारी को सौंप दिया. घटना को लेकर मनोज कुमार ने जीआरपी बापूधाम मोतिहारी को आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि कार्यालय के सामने सहकर्मी केशव कुमार के साथ रात में करीब 12.30 बजे बैठे थे.
