बाढ़पीड़ितों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
रामगढ़वा : मंगलपुर व बैरिया पंचायत के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को एनएच 28 ए को काॅलेज चौक के पास करीब दो घंटे तक जाम रखा. आक्रोशित लोगों ने एनएच पर ही टायर जला कर प्रदर्शन किया यह कार्यक्रम मंगलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बाबर अली व सत्येंद्र कुमार गिरि, छोटन पांडेय के […]
रामगढ़वा : मंगलपुर व बैरिया पंचायत के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को एनएच 28 ए को काॅलेज चौक के पास करीब दो घंटे तक जाम रखा. आक्रोशित लोगों ने एनएच पर ही टायर जला कर प्रदर्शन किया यह कार्यक्रम मंगलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बाबर अली व सत्येंद्र कुमार गिरि, छोटन पांडेय के नेतृत्व में किया गया, इन्होंने बताया कि डुमरी, भटिया, खुगुनी, लक्ष्मीपुर, शेखउना, बर्दियाहीं, ऊंचीभटिया आदि दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने रामगढ़वा सीओ को सूचना दी है.
जाम स्थल पर पंहुचे रामगढ़वा बीडीओ राकेश कुमार सिंह और सीओ उमेश कुमार ने लोगों को बाढ़ से हुई क्षति की जांच कर उचित मुआवजा देने की घोषणा की है. इधर, प्रखंड प्रमुख पति प्रेमचंद्र यादव ने भी राहत देने की मांग की है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष गुड्डू सिंह, संजय गिरि, अशोक चौरसिया, राजीव प्रसाद, बृजकिशोर यादव, भिखारी मियां सहित सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे.