662 बोतल शराब व कार बरामद
मोतिहारी : छतौनी व मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सेंट्रो कार के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. छतौनी पुलिस ने बड़ाबरियापुर में पूर्व मुखिया जयलाल साह के भाई मोहन प्रकाश साह के घर से 281 बोतल शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान तस्कर मोहन प्रकाश भागने में […]
मोतिहारी : छतौनी व मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सेंट्रो कार के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. छतौनी पुलिस ने बड़ाबरियापुर में पूर्व मुखिया जयलाल साह के भाई मोहन प्रकाश साह के घर से 281 बोतल शराब बरामद की है.
छापेमारी के दौरान तस्कर मोहन प्रकाश भागने में सफल रहा. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की खोज में छापेमारी चल रही है. छापेमारी में दारोगा सत्येंद्र नारायण सिंह व जमादार राजेश कुमार शामिल थे. वहीं मुफस्सिल पुलिस ने मधुबनीघाट रोड में मनरेगा पार्क के पास से सेंट्राे कार के साथ 381 बोतल विदेशी शराब जब्त की है.
पुलिस को आते देख तस्कर शराब व कार छोड़कर भाग निकले. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्कर को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने पटपरिया बांध के पास छापेमारी कर 25 ली देसी शराब के साथ तस्कर रामू मुखिया को गिरफ्तार किया है. वह हसुआंहा गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में दारोगा भिखारी राम के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.