9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से दो महिलाअों सहित चार लोगों की मौत

मोतिहारी : जिले के विभिन्न भागों में बुधवार की सुबह हुई वज्रपात में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना के पटपरिया गांव में मराछो देवी (55) अपने पोती निशा कुमारी (14) के साथ शौच करने घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गयी. […]

मोतिहारी : जिले के विभिन्न भागों में बुधवार की सुबह हुई वज्रपात में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना के पटपरिया गांव में मराछो देवी (55) अपने पोती निशा कुमारी (14) के साथ शौच करने घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गयी. घर में चीख-पुकार मचा है. इस तरह की घटना गोविंदगंज व कोटवा में भी घटी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द कर दिया है.

गोविन्दगंज प्रतिनिधि के अनुसार सरेया गांव में बज्रपात गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक सरेया पंचायत के वार्ड सात का राजू पासवान 25 वर्ष था. घटना के समय मृतक धान की रोपनी कराने के लिए खेत में कुदाल से मेढ़ बांध रहा था. तभी उसके शरीर पर ब्रजपात हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.

इधर मलाही थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के नरेन्द्र मिश्रा के घर पर ब्रजपात हुआ, जिससे उनके घर का सभी इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर नष्ट हो गया. वहीं घर के लोग बाल बाल बच गये. श्री मिश्र चंडीगढ़ में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत है. कोटवा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के टलवा गांव में बुधवार की सुबह धान की रोपनी करते वक्त तड़का गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं रोपनी कर रही तीन महिलाएं भी घायल हो गयी, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेजा दिया. मृतक की पहचान टलवा धागड़ टोली निवासी राजेन्द्र धागड़ के रूप में की गयी है. मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें